पीलीभीत: नेपाली हाथियों का उत्पात जारी, फिर दियोरिया जंगल में पहुंचे...वनकर्मियों ने खदेड़ा

पीलीभीत: नेपाली हाथियों का उत्पात जारी, फिर दियोरिया जंगल में पहुंचे...वनकर्मियों ने खदेड़ा

दियोरियाकलां, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में छह दिन से डेरा जमाए नेपाली हाथियों ने देर रात एक बार दियोरिया जंगल की ओर कूच किया। माला जंगल से दियोरिया जंगल की ओर जाने के दौरान हाथियों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी रौंद डाला। आबादी क्षेत्र के नजदीक से गुजर रहे जंगली हाथियों को देख किसानों में हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथियों को माला जंगल की ओर खदेड़ दिया। शुक्रवार सुबह इन हाथियों की लोकेशन वानगंज क्षेत्र में देखी गई है।

नेपाल से आए दो जंगली हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में पिछले छह दिन भी डेरा जमाए हुए हैं। हालांकि पहले दिन यह हाथी बराही देखे गए थे। उसके बाद यह हाथी माला रेंज में ही डेरा जमाए हुए हैं। करीब दो दिन पूर्व जंगली हाथी माला रेंज से निकलकर जंगल रास्ते होते हुए  गांव परेवा अनूप,बर्रामऊ, उदरहा, रहमान गंज से जेठापुर नहर पुलिया से दियोरिया रेंज के रामनगर जंगल में जा पहुंचे थे। एक रेंज से दूसरी रेंज में जाने के दौरान इन हाथियों ने रास्ते में पड़े खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी रौंद डाला था। हालांकि रात में हाथी पुन: माला रेंज की ओर रुख कर गए थे। तबसे जंगली हाथी माला रेंज में डेरा जमाए हुए हैं। इधर देर रात जंगली हाथियों ने एक बार फिर दियोरिया रेंज के जंगल की ओर कूच किया। दियोरिया जंगल की ओर जा रहे हाथी गांव किशनपुर के समीप से होकर गुजरे। जंगली हाथियों को देख खेतों में फसल की रखवाली कर किसानों में हड़कंप मच गया।

गांव किशनपुर के प्रधान प्रतिनिधि प्रेमपाल के मुताबिक देर रात हाथी गांव किशनपुर के खेतों से होकर गुजरे हैं। हाथियों के पगमार्क भी खेतों में देखे गए। उन्होंने इसकी सूचना वनकर्मियो को दी। सूचना मिलने के बाद दियोरिया रेंज के वन दरोगा नवीन थापा, श्रवण सिंह, मोहन लाल, ख्याली राम, सौरभ सक्सेना, बाघ मित्र विपिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि वनकर्मियों ने हाथियों की माला जंगल की सीमा को ओर खदेड़ दिया है। हाथियों के दोबारा माला जंगल की ओर चले जाने की जानकारी पर किसानों ने राहत की सांस ली है। इधर माला रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी रॉबिन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह हाथियों की लोकेशन वानगंज के आसपास देखी गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मेडिकल स्टोर संचालिका पर हमला, बचाने आए पति को पीटा, दुकान में की गई तोड़फोड़...FIR