Kanpur में मियावाकी पद्धति से बनेंगे तीन नए फॉरेस्ट, इतने करोड़ से बढ़ेगी हरियाली, शासन ने स्वीकृत किया बजट

Kanpur में मियावाकी पद्धति से बनेंगे तीन नए फॉरेस्ट, इतने करोड़ से बढ़ेगी हरियाली, शासन ने स्वीकृत किया बजट

कानपुर, अमृत विचार। शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पार्कों में नगर निगम हरियाली बढ़ाने जा रहा है। शासन की उपवन योजना में नगर निगम को 2.06 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस धन  से पहले चरण में जोन -2 और जोन -5 के खस्ताहाल पार्कों में हरियाली बढ़ाने का काम होगा। इसके लिए वार्ड 53 और वार्ड 12 को चिह्नित किया गया है। शासन से दो किश्तों में बजट मिलेगा। योजना के तहत शहर में तीन नये मियावाकी फॉरेस्ट बनाने के साथ ही एक-एक पार्क भी विकसित किया जाएगा।
 
उपवन योजना के तहत हर शहरी निकाय में मियावाकी फॉरेस्ट और पार्क विकसित किए जाने हैं। इन्हें पर्यावरण और पर्यटन के आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने योजना की नियमावली जारी कर दी है। पहली किश्त के रूप में नगर निगम कानपुर को उपवन योजना के तहत 1.64 करोड़ रुपये जारी किये जाएंगे। दूसरी किश्त में लगभग 40 लाख रुपये दिये जाएंगे। 

इस तरह कुल 2.06 करोड़ रुपये खर्च करके हरियाली बढ़ाई जाएगी। इससे हरित क्षेत्र और जैव-विविधता बढ़ाने पर जोर होगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि योजना में जनसहभागिता को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे लोग इन हरित स्थानों के रोपण और रखरखाव में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार योजना के लिए तय बजट के अलावा कॉरपोरेट रेस्पॉन्सिबिलिटी फंड (सीएसआर) और विधायक-सांसद निधि से भी सहयोग लिया जा सकेगा। 

कमेटी करेगी कार्यों की निगरानी

नगर निगम स्तर पर पॉर्क या फॉरेस्ट विकसित करने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट को नगर आयुक्त अंतिम संस्तुति देंगे, फिर उसे परीक्षण के लिए नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद नगर विकास विभाग इसे अंतिम मंजूरी देगा। डीएम की अगुआई में कमेटी बनेगी, जिस पर नगर आयुक्त निगरानी रखेंगे। 

अभी यहां हैं मियावाकी पद्धति वाले पार्क 

सराय मीता अखाड़ा पार्क के सामने, गुप्तार घाट। श्रीरत्न शुक्ल इंटर कॉलेज। अंबेडकर पार्क पनकी, ट्रैफिक पार्क विजयनगर, शनेश्वर मंदिर की ग्रीन बेल्ट, शेखपुरा का जाना गांव। 

यह पेड़ लगाए जाते हैं

अर्जुन, शीशम, गोल्ड मोहर ,पिलखान ,जामुन शहतूत, मेहंदी ,अशोक, पीपल, चंपा आदि के पौधे लगाए जाते हैं। यह पौधे खास तकनीक से लगाने पर तेजी से बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एग्जाम, परीक्षार्थियों को इन चीजों का रखना होगा ध्यान...

 

ताजा समाचार