Bareilly: एक्शन में SSP, लापरवाही करने पर 6 दरोगाओं के खिलाफ बैठाई जांच, बेहतर प्रदर्शन में 3 को मिला सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानों में 15 से 20 अप्रैल तक अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 262 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारी को एसएसपी ने पुरस्कृत किया और बेहतर प्रदर्शन न करने वाले छह थानों के सभी उप निरीक्षकों के खिलाफ जांच का आदेश भी दिया है।

अभियान के दौरान फतेहगंज पूर्वी थाने ने 72 फीसदी गिरफ्तारियां कर पहला स्थान हासिल किया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार को इसके लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। 68 फीसदी गिरफ्तारी करने पर इंस्पेक्टर बहेड़ी संजय तोमर और 57 फीसदी गिरफ्तारी करने के लिए शाही थानाध्यक्ष अमित कुमार को पुरस्कृत किया गया।

बेहतर प्रदर्शन में नाकाम रहने और लापरवाही बरतने पर कोतवाली, इज्जतनगर, सिरौली, आंवला, नवाबगंज, फतेहगंज पश्चिमी के सभी उप निरीक्षकों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। वसूली वारंट तामील कराने में लापरवाही के लिए मीरगंज और नवाबगंज के थाना प्रभारियों से जवाब-तलब किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फर्जी पासबुक, झूठे वादे और लूट! 250 लोगों से ठगी मामले में डाकघर एजेंट के बेटों और बहू पर FIR

संबंधित समाचार