साइबर कमांडो परीक्षा में उत्तराखंड ने पाया तीसरा स्थान

साइबर कमांडो परीक्षा में उत्तराखंड ने पाया तीसरा स्थान

देहरादून, अमृत विचार: भारतीय पुलिस की साइबर क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कराई गई साइबर कमांडो परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें उत्तराखंड ने तीसरा स्थान पाया और एसटीएफ के तीन कार्मिकों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में भी बेहतर स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस कार्मिकों की हौसला अफजाई की है।


11 जनवरी को गृह मंत्रालय द्वारा एनएफएसयू दिल्ली में साइबर कमांडो परीक्षा आयोजित की थी। इसमें देश भर के 3200 पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया था और उत्तराखंड से 242 पुलिस कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य यह था कि भारत सरकार यह चाहती है कि आधुनिक की दौर में जिस प्रकार साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तो देश की पुलिसिंग भी साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निपुण हो।


जिसके तहत उत्तराखंड से सर्वाधिक यानि 72 पुलिस कर्मियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और देश की रैंकिंग में उत्तराखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें देहरादून एसटीएफ में तैनात सिपाही हरेंद्र भंडारी ने दूसरा, सिपाही कादर खान देहरादून एसटीएफ ने छठा और अल्मोड़ा के साइबर सेल में तैनात एएसआई संचार चंद्रमोहन ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 72 पुलिस कार्मिकों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए साइबर कमांडों का गौरव प्राप्त किया है। चयनित साइबर कमांडो बारी-बारी से आईआईटी एनएफएसयू में अपना प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

सीएम, डीजीपी, आईजी ने बढ़ाया मनोबल
रुद्रपुर। गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के सीएम, डीजीपी और आईजी द्वारा मनोबल बढ़ाया गया था। यही कारण है कि देश की रैंकिंग में तीसरा स्थान पाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी दीपम सेठ और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने चयनित 72 साइबर कमांडो के अलावा उन तीन पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। जिन्होंने देश की रैंकिंग में अपना अलग स्थान बनाया। ताकि साइबर अपराध को समाप्त किया जा सके।

कई विशेष शाखाओं ने की निगरानी

दिल्ली में आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा में जहां भारत वर्ष के सभी प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के कई पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 कर्मियों ने हिस्सा लिया। वहीं उत्तराखंड के पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, आई4सी गृह मंत्रालय और एनएफएसयू टीम के पर्यवेक्षण में साइबर कमांडो परीक्षा की निगरानी में कराई गई थी।