शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में इंजन मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत

शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में इंजन मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में इंजन मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मौत का शिकार हुए एक युवक शव पूरी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा। वह देर शाम शहर से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। परिजनों को हादसे की जानकारी सुबह हुई। वहीं हादसे के शिकार दो अन्य लोगों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
  
थाना क्षेत्र के गांव खिरिया रसूलपुर निवासी 24 वर्षीय शेखर गुरुवार की शाम शहर में एक दावत में शामिल होने के लिए गए थे। वह देर रात बाइक से शहर से अपने गांव लौट रहा था। लिंक रोड पर कटिया बुजुर्ग के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे शव पड़ा देखा। किसी तरह सूचना मृतक शेखर के पिता अनिल को मिली। वह मौके पर गए ओर शव की शिनाख्त बेटे शेखर के रूप में की। मृतक के पिता सफाई कर्मी है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
दूसरी घटना में सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव बबौरी निवासी 35 वर्षीय इंजन मिस्त्री शिव कुमार की मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह काम से रोजा थाना क्षेत्र में गए थे। वह रात नौ बजे रोजा क्षेत्र से बाइक से लौट रहे थे। मोहम्मदी रोड पर ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां शिवकुमार के शव को देखकर परिवार में रोना पीटना मच गया। रोजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव बमियाना निवासी नन्हें ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे उसका भाई 48 वर्षीय नेमपाल बमियाना में स्थित ईट भट्टे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईट भरकर रोजा क्षेत्र में स्थित हथौड़ा स्टेडियम में जा रहा था। उसका भाई भट्टे पर मजदूरी करता था। ट्रैक्टर गांव का सोनू चला रहा था। ट्रैक्टर पर उसके भाई नेमपाल के साथ गांव के प्रभू व अमरीश भी बैठे हुए थे। ट्रैक्टर के साइड में उसका भाई बैठा हुआ था। अचानक उसका भाई नेमपाल हाईवे पर गर्रा पुल के निकट चलते ट्रैक्टर से सड़क पर गिर गया, जिसमें नेमपाल घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज ले गए। जहां इलाज के दौरान नेमपाल की मौत हो गई। मृतक के भाई का आरोप है कि चालक सोनू की लापरवाही से उसका भाई ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि चालक सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत 
रोजा यार्ड में अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। वह सुबह टहलने के लिए घर से निकला था। रोजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कालोनी निवासी 38 वर्षीय आनंद कुमार रोजाना सुबह टहलने के लिए जाते थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के लिए निकले। वह रोजा स्टेशन पर अप यार्ड से निकल रहे थे। मालगाड़ी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को सूचना मिली कि उसका शव अप यार्ड में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा है। शांति स्वरुप मौके पर गए और देखा कि उसके बेटे का शव था। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की ,खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नशे में घर वालो से किया झगड़ा, फिर फंदे पर लटक कर दे दी जान

ताजा समाचार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 442 और निफ्टी 129 अंकों की बढ़त के साथ खुले
Pahalgam Attack: बयान बदलवाने से सच नहीं बदलता... पहलगाम हमले को लेकर अखिलेश यादव ने पूछे ये चार सवाल
UP Board: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़, खास तरह से तैयार की जाएगी मार्कशीट
UP से कल वापस भेजा जाएगा पाक का अंतिम नागरिक, पाकिस्तानी नागरिक को देश से बाहर करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश 
शर्मनाक! दुल्हन पर नहीं सांस पर दूल्हे का दिल... अब गोंडा में होने वाले दामाद संग फरार हुई सास
बरेली में ट्रैफिक सुधार की बड़ी पहल, 1 मई से 9 रूटों पर ई-रिक्शा पूरी तरह बैन