Bareilly: Tax में छूट...सड़कों का निर्माण समेत कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जानें बैठक की अहम बातें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक में टैक्स में छूट, सड़कों के निर्माण, साफ-सफाई समेत कई बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंदिर पर टैक्स को लेकर महापौर ने नाराजगी भी जताई। वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।

सोमवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य की मौजूदगी में महापौर डाॅ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की सामान्य बैठक हुई। महापौर ने कहा कि हाउस टैक्स को लेकर आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने हाउस टैक्स पर मिलने वाली छूट और स्वकर फार्म जमा करने का प्रस्ताव दिया। इस पर महापौर ने तीन माह के लिए स्वकर फार्म जमा कराने का निर्देश दिए। 

मई, जून और जुलाई माह में दस प्रतिशत की छूट देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने को कहा। जिसे सभी सदस्यों ने मंजूरी दे दी। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा गया। सीटीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 20 हजार बिल पहुंचा दिए गए हैं और 30 जून तक सभी के बिल पहुंच जाएंगे।

इसी बीच महापौर ने ठाकुर जी मंदिर के हाउस टैक्स के बारे में जानकारी मांगी। बताया गया कि डेढ़ करोड़ रुपये दुकानों का बकाया है, जबकि बांके बिहारी मंदिर से 10 लाख रुपये टैक्स जमा हुआ है लेकिन हिसाब बाकी है। इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हिसाब पता नहीं था तो कैसे दस लाख रुपये जमा हो गए। आप लोग खुद सोचिए मंदिर के लोग टैक्स जमा कर रहे हैं। क्या दूसरे धार्मिक स्थलों के लोग खुद टैक्स जमा करने आते हैं। छह माह से रोज मेरे पास मंदिर के लोग आ रहे हैं लेकिन समस्या का निदान नहीं किया गया है, इस तरह की कार्यशैली नहीं चलेगी।

महापौर ने उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी से सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि काफी पहले लीज समाप्त हो चुकी है। इस पर महापौर ने कहा कि तो किस आधार पर 2023 तक किराया जमा कराया गया है। उन्होंने कहा कि सिटी सब्जी मंडी के पास सड़क निर्माण का टेंडर हुए एक साल हो गया, कार्य शुरू नहीं किया गया। इसे तत्काल शुरू कराया जाए। महापौर ने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भानु प्रकाश से सवाल किए। कहा कि बार-बार शिकायत मिल रही है कि जिस वार्ड के सफाई कर्मी निवासी है, वहीं पर तैनाती कर दी गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है तो महापौर ने उदाहरण देते हुए कहा कि वार्ड 24 में 16 कर्मचारी तैनात है, जो वहीं के रहने वाले हैं। ऐसा न किया जाए तुरंत दूसरे वार्डों में भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि करीब 150 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए पांच वार्डों को आउटसोर्सिंग पर दिया जाए। बैठक में 91 (2) समेत 10 प्रस्तावों मंजूर किए गए। बैठक में पार्षद गरिमा कमांडो, नीरज, सलीम अहमद, सौरभ कुमार, अंजुल, नरेंद्र, रितिका, किशोर, संतोष, हरिशंकर मौजूद रहे। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त सुनील यादव, लेखाधिकारी अनुराग सिंह, चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव बहुमत से पारित
बरेली: नगर निगम के उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखा। इस पर महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि एक देश एक चुनाव से हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी, बल्कि समय भी बचेगा। निगम कार्यकारिणी समिति ने उप सभापति के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी। उप सभापति सर्वेश रस्तोगी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पास करके एक नया अध्याय लिखा है। देश की उन्नति के लिए एक चुनाव होना बहुत जरूरी है।

56 सड़कों के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
कार्यकारिणी की बैठक में करोड़ों रुपये के बजट से 56 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। यह सड़कें 32 वार्डों में बनाई जाएंगी। सबसे अधिक वार्ड संख्या 10, 65,75 में निर्माण होना है। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानी ओम प्रकाश आर्य और पूर्व पार्षद रविशंकर मल्होत्रा के नाम पर दो सड़कों का नामकरण करने की सहमति प्रदान की गई। कुतुबखाना पुल पर महादेव सेतु नाम से बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव रखा गया।

इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
कार्यकारिणी की बैठक में एलन क्लब, सीबीगंज, साहूकारा पार्किंग, शहामतगंज मंडी, कुतुखाना सब्जी मंडी, तालाबों के आवंटन और नीलामी को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों का नहीं हुआ भुगतान, कमिश्नर से मिलकर की मांग

संबंधित समाचार