SGPGI के निदेशक की नियुक्ति प्रकिया में बड़ा बदलाव, अब 68 साल तक की उम्र होगी मान्य
.jpg)
लखनऊ। बुधवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक पद की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े नियमों में अहम बदलाव को स्वीकृति मिली। नई नियमावली के तहत निदेशक अधिकतम वायु सीमा अब 68 साल साल कर दी गई है। जो पहले 65 वर्ष थी। निदेशक के पद पर कार्यरत व्यक्ति को अब राज्यपाल सेवा विस्तार दे सकेंगे।
वर्तमान निदेशक प्रो. आरके धीमान का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो रहा। नए निदेशक के लिए आवेदन पत्र भी जमा हो चुके हैं। अब तक 38 प्रोफेसरों ने आवेदन किया है। 13 प्रोफेसर केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान के हैं। इस बीच कैबिनेट ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर कर दिया। इससे कयास लगाया जा रहा है कि प्रो. धीमान को सेवा विस्तार मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें:-अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए 33 गुजराती नागरिक, 4 नाबालिग और महिलाएं भी शामिल