अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली। अमेरिका से ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे। कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे।

बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। ’’

बिरला ने यह भी कहा, ‘‘आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं। यह विदेश नीति का मामला है। उनकी अपनी नीतियां होती हैं। इस पर सरकार गंभीर है। आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें। आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं।’’ हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखलनीय है कि अमेरिका से 104 ‘‘अवैध’’ भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है।  

यह भी पढ़ें:-अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए 33 गुजराती नागरिक, 4 नाबालिग और महिलाएं भी शामिल

 

ताजा समाचार

KGMU में नौकरी का झांसा देकर सहेली के भाई ने युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म
Bareilly: आजादी से पहले कैसा दिखता था अपना शहर ? कितना बदल गया कुतुबखाना और घंटाघर
साजिश या शरारत: पटरी पर लकड़ियां रख गरीब रथ पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मां-बाप की मर्जी के बिना लव मैरिज करने वाले जोड़ों को सिर्फ शादी के आधार पर नहीं मिलेगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री नायडू ने केंद्रीय करों का हस्तांतरण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का किया आग्रह