बदायूं: सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
उझानी कोतवाली क्षेत्र में गांव हजरतगंज के पास बगिया में पड़ा मिला युवक का शव

उझानी, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज के पास बगिया में एक युवक का शव पड़ा मिला। खेत मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की गर्दन पर नीले निशान थे और मुंह से खून निकल रहा था। जिसके चलते युवक की हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है। युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने मौका मुआयना किया। युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार सुबह गांव हजरतगंज की बगिया स्थित सरसों की फसल में युवक का शव पड़ा था। जिसकी उम्र लगभग 25 साल रही होगी। गांव भवानीपुर निवासी खेत मालिक नाथू सिंह ने शव देखा तो परिचित और पुलिस को सूचित किया। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक के हाथ में बंटी नाम लिखा था। शरीर पर टैटू बने थे। वह कड़ा पहना हुआ था। युवक की गर्दन पर नीले निशान थे और मुंह से खून निकला था जो सूख गया था। जिससे हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि युवक का शव मिला था। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
राजमार्ग किनारे खून से लथपथ मिला शव, हादसे का अंदेशा
उघैती थाना पुलिस मंगलवार रात लगभग 11 बजे क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गांव चाचीपुर अल्लीपुर के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। उसका सिर खून से लथपथ था। शव के कुछ ही दूरी पर क्षतिग्रस्त बाइक के कुछ पार्ट्स पड़े थे। पुलिस ने युवक की जेब की तलाशी ली लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मौके की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई होगी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि युवक की पहचान का प्रयास चल रहा है। युवक की मौत सड़क हादसे में हुई होगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: मैजिक और डीसीएम की भिड़ंत में चालक की मौत, एक घायल