आजमगढ़ में फरियादी को गाली देते हुए दरोगा का VIDEO वायरल, SP ने किया निलंबित
By Vishal Singh
On

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तरवां थाने की बोंगरिया पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा का महिला फरियादी को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि बोंगरिया पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक फरियादी महिला को गालियां दे रहे थे।
इस मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारी को दोषी मानते हुये उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि वायरल वीडियो की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर को सौंप दी गई है कि यह वीडियो एडिट है या सही है । रिपोर्ट आते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: पढ़ने निकली थी छात्रा, स्कूल के बाहर मिली लाश...जांच में जुटी पुलिस