Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 47 प्रतिशत वोटिंग

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 47 प्रतिशत वोटिंग

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाील ने राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले नये युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। राजधानी के अधिकतर मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए देखा गया है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरह से चुनाव कराने के लिए सुुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य को फैसला आज मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आठ फरवरी को आयेगा। चुनाव तीन प्रमुख दलों- सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के बीच है। राष्ट्रीय राजधानी के कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिलेगा।

दोपहर 1 बजे तक 39.51 प्रतिशत वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अपराह्न एक बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिलावार सबसे अधिक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य दिल्ली में 27.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

जिला.......................मतदान प्रतिशत (औसतन)

मध्य दिल्ली.....................27.74 प्रतिशत

पूर्वी दिल्ली.......................33.66 प्रतिशत

नयी दिल्ली.......................29.89 प्रतिशत

उत्तर दिल्ली......................32.44 प्रतिशत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली...............39.51 प्रतिशत

उत्तर-पश्चिम दिल्ली............33.17 प्रतिशत

शाहदरा............................35.81 प्रतिशत

दक्षिणी दिल्ली....................32.67 प्रतिशत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली..............32.27 प्रतिशत

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली..........35.44 प्रतिशत

पश्चिमी दिल्ली...................30.87 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी में पहले छह घंटे में मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 43.00 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 25.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीट पर आज ही मतदान हो रहे है। तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) पर अपराह्न एक बजे तक 42.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:- जिला.......................मतदान प्रतिशत (औसतन)

मध्य दिल्ली.....................16.46 प्रतिशत

पूर्वी दिल्ली.......................20.03 प्रतिशत

नयी दिल्ली.......................16.80 प्रतिशत

उत्तर दिल्ली......................18.63 प्रतिशत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली...............24.87 प्रतिशत

उत्तर-पश्चिम दिल्ली............19.75 प्रतिशत

शाहदरा............................23.30 प्रतिशत

दक्षिणी दिल्ली....................19.75 प्रतिशत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली..............19.66 प्रतिशत

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली..........21.90 प्रतिशत

पश्चिमी दिल्ली...................17.67 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी में पहले चार घंटे में बाबरपुर सीट पर सबसे अधिक 31.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 11.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीट पर आज ही मतदान हो रहे है। तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) पर 11 बजे तक 26.03 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 28.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी में नौ बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-

जिला...................मतदान प्रतिशत (अनुमानित) मध्य जिला...............6.67 प्रतिशत

पूर्वी .......................8.21 प्रतिशत

नयी दिल्ली...............6.51 प्रतिशत

उत्तर ......................7.12 प्रतिशत

उत्तर-पूर्व................10.70 प्रतिशत

उत्तर-पश्चिम.............7.66 प्रतिशत

शाहदरा...................8.92 प्रतिशत

दक्षिण.....................8.43 प्रतिशत

दक्षिण-पूर्व...............8.36 प्रतिशत

दक्षिण-पश्चिम.........9.34 प्रतिशत

पश्चिमी..................6.76 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी में नौ बजे तक मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 12.43 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चांदनी चौक सीट पर सबसे कम 4.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीट पर आज ही मतदान हो रहे है। नौ बजे तक तमिलनाडु के ईरोड (पूर्व) पर 10.95 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी त्रिवेणी संगम में आज लगायेंगे आस्था की डुबकी, लेटे हनुमान जी और अक्षयवट का करेंगे दर्शन