बदायूं: सैनिक के समाधि स्थल निर्माण पर फिर दो पक्ष आमने-सामने

बदायूं: सैनिक के समाधि स्थल निर्माण पर फिर दो पक्ष आमने-सामने

बिसौली, अमृत विचार। गांव परवेजनगर में सैनिक की समाधि बनवाने को लेकर गुरुवार को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर नोकझोंक हुई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को कोतवाली ले गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण भी कोतवाली आ गए। इधर एसडीएम राशि कृष्णा ने खलियान की जगह पर कोई भी निर्माण न करने की हिदायत दी है।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव परवेजनगर निवासी सैनिक राजेश प्रजापति की पिछले साल नवंबर महीने में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव के पास खलियान में सैनिक का अंतिम संस्कार किया था। कुछ दिनों के बाद परिजनों ने खलियान में समाधि स्थल बनाने का निर्णय लिया। गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। बात डीएम तक पहुंची। दोनों पक्षों ने तहसीलदार विजय शुक्ला के कार्यालय में अपनी गुहार लगाई लेकिन तहसीलदार ने खलियान पर कोई भी निर्माण न करने की हिदायत दी। गुरुवार को फिर इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर विवाद हुआ। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को पुलिस थाने ले आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय शुक्ला भी थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों की बात सुनी। एसडीएम ने खलियान की जगह पर कोई भी निर्माण कार्य न कराने की चेतावनी दी। ऐसा करने पर कार्रवाई करने की बात कही। इस मामले मे पुलिस 10 दिन पहले दोनों पक्ष के लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व मासूम घायल