शाहजहांपुर: पीलीभीत के दंपती से बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूटपाट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बंडा, अमृत विचार। बाइक से पत्नी के साथ अपनी रिश्तेदारी में नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने शारदा नहर की पटरी पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। दंपती के पास से लुटेरों ने एक जोड़ी झाले, लॉकेट समेत सोने की चैन और कुछ नकदी लूट ली । पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गई है, मामले की जांच की जा रही है।

जनपद पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव फत्तेपुर निवासी सुजेंद्र कुमार अपनी पत्नी विनीता देवी के साथ शनिवार को करीब साढे चार बजे अपनी बाइक से कस्बा निगोही में नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान बंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गहलुइया पुल की पटरी पर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को रोक लिया और सुजेंद्र कुमार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया । साथ ही महिला के हाथ पर भी लोहे की रॉड मारकर एक जोड़ी झाले, लॉकेट सहित सोने की चैन और कुछ नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश दंपती को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। 

सरेशाम हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घटना की सूचना बंडा थाना पुलिस को दी जिस पर बंडा थाना प्रभारी सोनी शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने वारदात के बारे में दंपती से जानकारी कर लोगों से पूछताछ की। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। 

पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। वहीं घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो अभी हाल ही में मकसूदापुर स्थित शराब भट्टी और ररुआ पटरी पर एक महिला के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस ने फर्जी तरीके से खोला था जिसके बाद असली लुटेरों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम रही जिसके चलते लुटेरों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने एक बार फिर से घटना को अंजाम दे दिया ।

बंडा थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि मौका मुआयना कर घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली गई है, बाइक सवार लुटेरे के बारे में सुरागरसी की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हरियाणा में मजदूरी करने गया पति, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर