शाहजहांपुर: प्राइवेट अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप पर हंगामा
रोजा क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में दोपहर को परिजनों ने कराया था भर्ती
जमुका/रोजा, अमृत विचार। बीमारी हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए गए बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा और पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना रोजा क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी 57 वर्षीय घासीराम पाल की शनिवार को तबीयत खराब हो गई। बेटा अमरपाल घासीराम को लेकर रोजा क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दवा दिलाने के लिए दोपहर करीब 12: 30 बजे पहुंचा। जहां मौजूद लखीमपुर खीरी और रोजा के कंपाउंडरों ने घासीराम को दवा दी और इसी दौरान रोजा क्षेत्र के रहने वाले कंपाउंडर ने घासीराम को इंजेक्शन लगाया। अमरपाल के मुताबिक इंजेक्शन लगने के बाद पिता घासीराम पाल की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में अमरपाल के पिता ने दम तोड़ दिया। घासीराम की मौत की खबर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए और अस्पताल के कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही रोजा थाने से प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा काट रहे परिजनों को शांत करते हुए आश्वस्त किया कि शव का पोस्टमार्टम कराने दो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के भरोसे के बाद परिजन शांत हो गए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम मृतक घासीराम पाल के बेटे अमरपाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, बताया कि गलत इंजेक्शन की वजह से ही उनके पिता की मृत्यु हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजा राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हरियाणा में मजदूरी करने गया पति, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
