बदायूं: सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी
बदायूं, अमृत विचार। सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर वजीरगंज निवासी युवक से 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। हरदोई निवासी एक युवक ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये लिए। नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने उससे रुपये मांगे। उसने तीन लाख रुपये वापस कर दिए और बाकी के रुपये मांगने पर धमकाया। फिर फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
वजीरगंज कस्बा के मोहल्ला होली चौक निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि साल 2018 में वह बेरोजगार थे और रोजगार की तलाश कर रहे थे। मई 2018 को जिला हरदोई की कोतवाली देहात क्षेत्र के सरोजनी नगर निवासी विनय कुमार तिवारी पुत्र हरीशंकर से उनकी मुलाकात हुई। विनय कुमार बदायूं में तिलकधारी के घर गीता पाठ और कथा करने आए थे। सौरभ और विनय की बात हुई। जिसके बाद विनय उनके घर पर चाय पीने के लिए गए थे। जहां बताया कि उन्होंने समीक्षा अधिकारी पद के लिए परीक्षा दी है। वह सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर सौरभ को नौकरी भर्ती करा सकते हैं।
15 लाख रुपये खर्च होंगे। सौरभ ने अपने और परिचित व रिश्तेदारों से लेकर 15 लाख रुपये विनय को दे दिए। जिसके बाद नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस किए। कई बार मांगने पर विनय कुमार ने साल 2021 में तीन लाख रुपये वापस किए। बाद में दस रुपये के स्टांप पर रुपये वापस करने की बात कही लेकिन रुपये वापस नहीं किए। रुपये मांगने पर धमकाया। बाद में विनय कुमार ने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वास का हनन और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: घर में अकेली महिला से किया था रेप का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
