कासगंज: अमांपुर का ये इलाका नर्क में तब्दील...नालियां बंद तो सड़क बह रही गंदगी
विकोरा तालाब ओवरफ्लो होने से सड़क पर भरा गंदा पानी

अमांपुर, अमृत विचार। कस्बे के पुराने थाने से आगे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। राहगीरों और दुकानदारों को गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। विकोरा रोड के तालाब में पानी ओवरफ्लो होने के कारण नाले-नालियां बंद हो गई हैं। कस्बे के घरों की निकासी का पानी सड़कों पर बह रहा है।
पुराने थाने रोड पर जलभराव और कीचड़ से लोग परेशान हैं। ठंड के मौसम में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को गंदगी और जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। नगर पंचायत का नाला बंद होने और विकोरा रोड स्थित तालाब को ओवरफ्लो होने से नगर के पानी की निकासी न होने से मार्ग पर जलभराव हो रहा हैं। तालाब ओवरफ्लो होने के कारण पानी एक सप्ताह से सड़क पर बह रहा है। सड़क से गुजर रहे वाहन चालक व पैदल राहगीर परेशान हैं। इस मार्ग से रोजना सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने आती हैं। उन्हें दूषित पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ता हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं। यह रास्ता सुभाष नगर, राजेंद्र नगर, एटा रोड, तिराहा, बाराद्वारी, घंटाघर, जामा मस्जिद को जाता हैं।
क्षेत्रीय बाशिंदों ने जिलाधिकारी से समस्या के निदान कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में मीना चौहान, डां जयप्रकाश राजपूत, सुरेंद्र वर्मा, देवेंद्र प्रताप, रोहित भारद्वाज, अरविन्द शाक्य, अंकित साहू, हनी भारद्वाज, धर्मेंद्र राघव, कैलाश शाक्य, राजेन्द्र वर्मा, दाताराम, लल्ला साहू, भमरपाल शाक्य आदि हैं।
डॉ. जयप्रकाश राजपूत ने बताया कि विकोरा तालाब में पानी ओवरफ्लो होने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पुष्पेंद्र वर्मा के मुताबिक पुराना थाना रोड से रोजना सैकड़ों छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए ठंड के मौसम में गंदे पानी से होकर स्कूल में जाना पड़ता है। समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए।
ये भी पढ़ें - कासगंज: मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर गूंजे हर-हर गंगे के स्वर