कासगंज: युवक मासूम से करने वाला था गंदी बात, महिलाओं ने शोर मचाया तो फरार

कासगंज: युवक मासूम से करने वाला था गंदी बात, महिलाओं ने शोर मचाया तो फरार

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। थाना गंजडुंडवारा कस्बे में पैसो का लालच देकर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड व दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी खेत में काम रही महिलाओ की ललकार को देखकर फरार हो गया। वह अपने मंसूबो पर कामयाब नहीं हो सका। पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की पकड़ से फरार है।
 
जानकारी के मुताबिक घटना कस्बे के कादरगंज रोड की है। कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची कादरगंज रोड पर खाने को नान रोटी लेने गई हुई थी। नान रोटी ले वह वहां से चल दी। इसी दौरान पैसो का लालच देकर अज्ञात शख्स वहां से उसे कादरगंज रोड बस अड्डे के पास स्थित सुनसान इलाके में ले गया। जिसके बाद वह बच्ची से गलत कृत्य के प्रयास मे था। लेकिन तभी पास स्थित खेत मे काम कर रही महिलाओं ने उसे देख ललकार लगा दी। जिससे बच्ची को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद अन्य एक महिला द्वारा बच्ची को रोती बिलखती देख ढाढस बनाया,और सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बच्ची से पूछताछ की गई और सूचना थाने को दी। पुलिस बच्ची को साथ लेकर कोतवाली आ गई। वहीं गलत कृत्य का प्रयास करने वाले आरोपी की तलाश मे जुट गई, जो कि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

बाबा कर रहे पालन पोषण
मोहल्लावासियों के अनुसार 6 वर्षीय बच्ची की माता का देहान्त पूर्व मे ही हो चुका है। वहीं पिता भी ज्यादातर घर नहीं रहते हैं। बच्ची की एक 3 वर्षीय छोटी बहन भी है। दोनों बच्चीयो की देखरेख उनके बाबा के हवाले है। जो कि ठेला लगा जीविका चलाते है। घटना को लेकर सभी आक्रोशित है।

कोतवाली प्रभारी गंजडुंडवारा विनोद कुमार ने बताया कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं गलत कृत्य का प्रयास किया गया था। पुलिस लगातार घटना को अंजाम देने बाली आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द गिरफ्तारी का प्रयास है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।.

ये भी पढ़ें - कासगंज: बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू, सरसो, तंबाकू की फसले तबाह