लखनऊ हादसा : कोहरे में बेकाबू ट्रक पलटा, छह घंटे तक चालक केबिन में फंसा

लखनऊ हादसा :  कोहरे में बेकाबू ट्रक पलटा, छह घंटे तक चालक केबिन में फंसा

लखनऊ, अमृत विचार : बंथरा के बनी में रविवार तड़के कोहरे के कारण बेकाबू होकर ट्रक पलट गई। हादसे में चालक केबिन में ही फंस गया। करीब छह घंटे तक वह केबिन में फंसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। इलाज के लिए सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया गया है। हादसा तड़के 3 बजे बनी गांव के सई नदी पुल के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक अमेठी के शिवरतनगंज स्थित हरवा गांव निवासी दिनेश (28) ट्रक चालक है। वह शनिवार रात को कानपुर से ट्रक में लोहे की चादर लादकर लखनऊ आ रहा था। रास्ते में नींद आ गई। कोहरे के कारण ट्रक तड़के 3 बजे बनी गांव स्थित सई नदी पुल के पास बेकाबू होकर पलट गई। दिनेश केबिन में फंस गया। राहगीरों ने ट्रक पलटा देख दिनेश को बाहर निकालने का प्रयास किया, असफल होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस के प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली तो सुबह करीब 4 बजे सरोजनीनगर फायर स्टेशन को सूचना दी गई। अग्निशमन की टीम भी कामयाब नहीं हुई। तो राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को बुलाया गया। तीनों टीमों ने मिलकर करीब 9.30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ट्रक का केबिन काटा गया। इसके बाद चालक दिनेश को बाहर निकाला गया। सीएचसी सरोजनीनगर में दिनेश का इलाज चल रहा है।

सात घंटे बाद सुचारू हुआ यातायात
हादसे के कारण लखनऊ-उन्नाव सीमा पर तीन बजे से ही भीड़ जुट गई। ट्रक पलटने के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। सई नदी पुल पर कानपुर रोड का यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह करीब 10 बजे यातायात सुचारू किया। पुलिस ने वहां पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं और घने कोहरे में वाहन चलाने के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।

ओवरलोड डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 घायल
पारा स्थित तिकुनिया चौराहे पर रविवार सुबह ओवरलोड डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही सवारियों को बाहर निकालना शुरु किया। पुलिस ने घायलों को निजी और लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में करीब 25 सवारियां करीब घायल हुई हैं। घायलों में एक बच्चे समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से बस को किनारे कराया गया।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली से डबल डेकर स्लीपर बस (यूपी 17 एटी 9952) लखनऊ आ रही थी। सुबह करीब 10 बजे पारा के तिकुनिया मोड़ के पास आ रही बस की रफ्तार अधिक थी। चालक ने बस को मोड़ने का प्रयास किया, तभी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। सवारियां खिड़की और आगे का कांच तोड़कर बस से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे।

कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए। हादसे में 7 वर्षीय बच्ची सिमरन को चेहरे पर चोटें आई हैं। राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसीपी काकोरी शकील अहमद पारा, मानकनगर और दुबग्गा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
परिवहन विभाग के पीपीओ सूर्य प्रताप देव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटनास्थल पर पहुंची दमकल और क्रेन की मदद से बस को हटाकर किनारे खड़ा करवाया गया। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से ज्यादा माल भरा हुआ था। इसी वजह से मोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है। डीसीपी ने बताया कि अमन नाम के एजेंट के माध्यम से बस बुक की गई थी। चालक और क्लीनर का पता लगाया जा रहा है। बस इमरान नामक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। उसके बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है। हादसे के चलते तिकुनिया मोड़ के पास सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इसे खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

यह लोग हुए घायल

हादसे में गाजियाबाद विजयनगर निवासी संजीव, दिल्ली निवासी प्रीतम, अमन, दिल्ली के बदरपुर निवासी सौरभ, कमल, बहराइच निवासी लवकुश, सनी कनौजिया, प्रयागराज निवासी सौरभ प्रजापति, आशियाना निवासी मो. शादाब, मऊ जनपद के कमल कुमार, अंबेडकरनगर निवासी विजय कुमार, मटियारी चिनहट निवासी शुभम दुबे, पॉलीटेक्निक निवासी सर्वेश शुक्ल और कानपुर की मोना समेत अन्य लोग शामिल हैं।

बस में लदा था करीब 20 कुंतल माल

बस में सवारियों के लिए बनी सीटों से लेकर नीचे बने केबिन और छत पर करीब 20 कुंतल से अधिक का माल लदा हुआ था। पुलिस ने माल चेक किया तो उसमें हार्पिक, साबुन, शॉवर के उपकरण समेत बड़ी मात्रा में खाद्य और अन्य सामग्री लोड थी। बताया जा रहा यह माल कुंभ जा रहा था। बस पलटने के कारण सारा सामान सड़क पर बिखर गया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में फैली "गोल्डन बाबा" की महिमा, शरीर पर 6 करोड़ का सोना बना आकर्षण का केंद्र