कानपुर में लेखपाल के पिता समेत पांच की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटना

कानपुर में लेखपाल के पिता समेत पांच की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटना

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में लेखपाल के पिता समेत पांच लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह लोग कोहरे और लापरवाही का शिकार हुए। इनमें से दो लोगों की शिनाख्त नहीं सकी है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी व पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई की। 

पनकी के दमगढ़ा निवासी 61 वर्षीय पृथ्वीपाल को आंखों से कम दिखता था। परिवार में पत्नी लक्ष्मी, पुत्र विमल कुमार, कमल, निर्मल है। विमल कन्नौज के छिबरामऊ में लेखपाल हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक निकला हुआ है। शुक्रवार देर शाम वह शौच के लिए निकले थे। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई और शव क्षतविक्षत हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी परिवार में दी।

इसी तरह रेलबाजार थानाक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से कीमैन की मौत हो गई। आजमगढ़ सेमरहा के रानी की सराय निवासी 60 वर्षीय रामशब्द यादव रेलवे में कीमैन थे। वह जूही स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते थे। जबकि उनकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन बेटे सुधीर, शशिकांत व शिवकांत पैतृक गांव में रहते है। शनिवार सुबह ट्रैक के निरीक्षण के दौरान सुजातगंज स्थित सीओडी मेमू कार शेड के पास रामशब्द ट्रेन की चपेट में आ गए।

जिससे उनकी मौत हो गई। इसी तरह सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के आउटर पर 48 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। जीआरपी के अनुसार पहनाने से वह पुजारी की वेशभूषा धारण किए था।

वहीं चकेरी थानाक्षेत्र के विमानपुरी निवासी 40 वर्षीय सब्जी विक्रेता ओमप्रकाश की रामादेवी पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं 25 वर्षीय युवती की ट्रेन की झकरकटी मजार के पास आगरा इंटरसिटी की चपेट में आने से जान चली गई। जीआरपी उसकी शिनाख्त करने में जुटी है।