मुरादाबाद : महिला सिपाही ने प्लेटफार्म पर कराया गर्भवती का प्रसव, डीजीपी ने की 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा

पति के साथ गरीबरथ में सफर कर रही थी बिहार निवासी सविता, प्रसव पीड़ा बढ़ने पर प्लेटफार्म पर कराई डिलीवरी

मुरादाबाद : महिला सिपाही ने प्लेटफार्म पर कराया गर्भवती का प्रसव, डीजीपी ने की 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक महिला ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बेटे को जन्म दिया। महिला अपने पति के साथ गरीबरथ में सफर कर रही थी। चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर महिला को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था। पति उसे लेकर अस्पताल जाना चाहता था। लेकिन, महिला की हालत ऐसी नहीं थी। जिसके बाद जीआरपी थाने में तैनात महिला सिपाही ने अन्य महिलाओं की मदद से महिला यात्री की डिलीवरी कराई। जिसके बाद महिला को बेटा पैदा हुआ। महिला व उसके नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डीजीपी ने महिला सिपाही को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बुधवार को बिहार निवासी गर्भवती सविता अपने पति के साथ ट्रेन संख्या-14202 गरीब रथ एक्सप्रेस से अमृतसर से बिहार की यात्रा कर रही थी। महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। महिला की हालत देख जीआरपी थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल बबिता दौड़ती हुई मौके पर पहुंचीं। उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों और कुछ महिला यात्रियों की मदद से तुरंत महिला को पर्दा लगाकर कवर किया। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला कांस्टेबल बबिता ने प्लेटफार्म पर ही महिला की डिलीवरी कराई। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी और महिला यात्री महिला के चारों ओर घेरा बनाकर खड़ी रहीं। उसे पर्दे से कवर किया गया था।

महिला कांस्टेबल ने बड़ी सूझबूझ के साथ प्लेटफार्म पर ही डिलीवरी कराई। जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डिलीवरी के बाद एंबुलेंस की मदद से महिला और नवजात शिशु को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ जीआरपी अनिल कुमार ने बताया कि महिला का नाम सविता है। वह अपने पति के साथ गरीब रथ से सफर कर रही थी। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला को मुरादाबाद स्टेशन पर उतारा गया था। महिला कांस्टेबल बबिता ने स्टेशन पर उसकी डिलीवरी कराई। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश के डीजीपी ने महिला सिपाही बबिता को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जल्द पूरा होगा कपूर कंपनी पुल का निर्माण, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई