लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना में खराब प्रदर्शन, 20 बिजली अभियंताओं पर कार्रवाई

पांच बिजली अभियंता व 11 अवर अभियंता निलंबित

लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना में खराब प्रदर्शन, 20 बिजली अभियंताओं पर कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में एक मुश्त समाधान योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले 20 अभियंताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पांच बिजली अभियंताओं व 11 अवर अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया। जबकि चार उपखंड अधिकारियों को चार्जशीट दी गई है।

निगम की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने एक अधीक्षण अभियन्ता, चार अधिशासी अभियन्ता को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं द्वारा भी एक मुश्त समाधान योजना में असंतोषजनक प्रगति करने वाले 11 अवर अभियंताओं पर निलंबन की कारवाई की गई है।

पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम सहारनपुर महेश कुमार अहिरवार को एक मुश्त समाधान योजना व अन्य वाणिज्यिक मानकों में कर्तव्य व दायित्व के निर्वाहन मे लापरवाही व शिथिलता बरतने पर, तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

इसके अतिरिक्त देवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड नकुड, आनन्द गौतम, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड गढ़मुक्तेश्वर, महेश चन्द विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बबराला व अनीश कुमार माथुर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय (शिकारपुर), बुलन्दशहर को वर्तमान मे चल रही  योजना में लापरवाही बरतनें व अन्य वाणिज्यिक मामलों थ्रू रेट, मासिक राजस्व प्राप्ति, प्रणामी राजस्व प्राप्ति, आई०डी०एफ०, रेड, राजस्व निर्धारण आदि में निम्नतर होने व अपने कार्य मे रूचि ने लेने, राजस्व वसूली में सार्थक प्रयास न करनें व अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्य व दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर, निलम्बन की कारवाई की गयी है।

निलंबित अवर अभियंताओं में करनपाल सिंह, अमरनाथ गौड, जयवीर सिंह, अभिषेक राज,  श्रीकान्त, सतीश कुमार मौर्या, मनोज कुमार, धनंजय शर्मा, भीम सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ला शामिल है। जिन उपखंड अधिकारियों को चार्ज सीट दी गई है उनमें रूपेश कुमार, विनय कुमार, अभिषेक सिंह व सतीश रावत शामिल है।

ये भी पढ़ें-मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए: सपा-बसपा 

ताजा समाचार