कानपुर की महिला प्रोफेसर का बनाया फर्जी अकाउंट: अश्लील पोस्ट वायरल की, प्रोफेसर ने इस बात को लेकर परिजनों से की थी शिकायत

कानपुर की महिला प्रोफेसर का बनाया फर्जी अकाउंट: अश्लील पोस्ट वायरल की, प्रोफेसर ने इस बात को लेकर परिजनों से की थी शिकायत

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूपनगर थानाक्षेत्र में स्थित एक महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने एनएसएस कैंप के दौरान लापरवाही बरतने पर छात्रा की शिकायत परिजनों से की तो छात्रा ने प्रोफेसर का फर्जी इंस्टा अकाउंट बना कर उसमें अश्लील पोस्ट वायरल कर दी।

प्रोफेसर की तस्वीरें भी एडिट कीं। प्रोफेसर को जानकारी हुई तो उसने दो दिन पहले स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में जांच में छात्रा का ही हाथ सामने आया है।  

एक महाविद्यालय की प्रोफेसर ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आंगे बढ़ाई तो इसमें एक छात्रा का हाथ सामने आया। पुलिस के मुताबिक, विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा एनएसएस की ट्रेनिंग लेती है। 

इसके कैंप के दौरान छात्रा एक युवक से रात भर बात भर फोन पर बात करती रहती, सुबह समय से न पहुंचने पर महिला प्रोफेसर ने छात्रा का मोबाइल चेक किया और उसकी हरकतें परिजनों को बता दीं, इसके बाद छात्रा ने सबक सिखाने के लिए प्रोफेसर के साथ हरकत की। 

छात्रा ने इंस्टा अकाउंट बनाने के लिए एक सहपाठी का चुपके से मोबाइल लेकर उसके नंबर से ओटीपी लिया, ताकि पकड़ी न जा सके। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े- कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर के खिलाफ NBW के लिए अर्जी दाखिल की

ताजा समाचार