Sitapur News: कोचिंग गए छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
सीतापुर। सोमवार सुबह थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र में कोचिंग गए 13 वर्षीय एक छात्र को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना इमलिया सुल्तानपुर सुल्तानपुर की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के कबीरपुर गाँव निवासी 13 वर्षीय अभय मिश्रा पुत्र कमलाकांत मिश्रा जो सेवाश्रम इंटर कालेज काजीकमालपुर में कक्षा 9 का छात्र था। वह कस्ता- गोला मार्ग काजी कमालपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए जाता था।
सोमवार की सुबह जब वह कोचिंग के लिए जा रहा था, तभी काजी कमालपुर में कस्ता- गोला मार्ग पर एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। सूचना मिलने पर पहुंची काजीकमालपुर पुलिस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी ऐलिया पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में घर का चिराग खो जाने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची