संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
एक्सईएन विद्युत परीक्षण ने पत्र में कहा-मीटर की अंतिम जांच के लिए आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हों
संभल, अमृत विचार। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में कार्रवाई के लिए ऐसा आपाधापी का माहौल बना कि बिजली विभाग बेहद लापरवाह बन बैठा है। 17 दिसंबर को उतारे गए मीटर की अंतिम जांच के लिए एक्सईएन विद्युत परीक्षण की ओर से पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा है कि मीटर की जांच के लिए आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित होना सुनिश्चित करें। खास बात यह है कि पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का कई महीने पहले निधन हो चुका है।
पत्र में कहा है कि सहायक अभियंता विद्युत परीक्षणशाला के पत्रांक के संदर्भ में अवगत कराना है कि आपके द्वारा नामित किए गए प्रतिनिधि 19 दिसंबर को मीटर का परीक्षण कराने के लिए विद्युत परीक्षण शाला आए हुए थे। प्रतिनिधि द्वारा 3.58 बजे मीटर परीक्षण के संबंध में वार्ता की गई। प्रतिनिधि को मीटर परीक्षण के लिए लैब पर रुकने के लिए कहा गया परन्तु आपके प्रतिनिधि बिना बताए चले गए। प्रतिनिधि को चार बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिस वजह से 19 दिसंबर को मीटर का परीक्षण परीक्षणशाला में नहीं किया जा सका। अधिशासी अभियंता ने पत्र में कहा कि 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि विद्युत परीक्षणशाला संभल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे आपके मीटर की अंतिम जांच आपके समक्ष की जा सके। जिसके बाद मीटर के अंतिम जांच में पाए गए परिणाम आपके समक्ष ही घोषित किए जा सकें। यहां इस कदर लापरवाही सामने आई है कि पूर्व सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क का निधन कई महीने पहले हो चुका है तो फिर वह मीटर की जांच कराने के लिए कैसे उपस्थित हो सकते हैं। बिजली विभाग का ध्यान शायद इस तरफ गया नहीं है और अब पत्र जारी होने पर बिजली विभाग की फजीहत का माहौल बन रहा है। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि जो मीटर उतारा गया उसका कनेक्शन डा. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर था इसलिए यह पत्र जारी हुआ होगा।