अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, एक साल पहले हुई थी शादी 

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, एक साल पहले हुई थी शादी 

गौरीगंज/अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के अत्तानगर गांव का मामला जहां लगभग 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव  मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक गांव के प्रधान का भाई है।

गौरीगंज थाना क्षेत्र के अत्तानगर गांव का है जहां पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि भारत गिरी का भाई प्रदीप का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिला। शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों के साथ स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी है। बताते चले कि मृतक प्रदीप की एक वर्ष पहले शादी हुई थी और प्रदीप की एक छोटी बिटिया भी है। प्रदीप की मौत के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरीगंज कोतवाली के  प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

ये भी पढ़ें- अमेठी: कपड़े और जूते की दुकानों में लगी भीषण आग, 18 लाख रुपए का सामान जलकर राख

ताजा समाचार

आंबेडकर विवाद: अमित शाह के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पयागपुर में पूर्व विधायक समेत कई हाउस अरेस्ट
प्रयागराज: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, परिजनों ने घेरा अस्पताल...इलाज में लापरवाही का आरोप 
IND vs AUS : रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल, अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया तो भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
अयोध्या: हाइवे पर धर्मिक स्थलों के लगेंगे साइन बोर्ड, विधायक रामचंद्र ने उठाई थी मांग
बहराइच: रूपईडीहा सीमा चौकी को देश में मिला दूसरा स्थान, जम्मू में शहीद होने वाले जवान विजय को मिला Gallantry Award
सीसामऊ नाले में गिरने से बच्चे की मौत के बाद एक्शन में कानपुर नगर निगम: दूसरे दिन भी बुलडोजर से अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई जारी