हरदोई: गोल्डी बराड़ बनकर MLC अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकाने वाला गिरफ्तार

हरदोई: गोल्डी बराड़ बनकर MLC अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकाने वाला गिरफ्तार

कछौना (हरदोई)। गोल्डी बराड़ बनकर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के बेटे संचित अग्रवाल को मोबाइल पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  बता दें कि धमकी देने वाले खिलाफ कछौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी।  

बता दें कि पुलिस पुछताछ में धमकी देने वाला युवक अपना गांव वाराणसी के शिवपुर कोतवाली क्षेत्र के स्वाईपुर निवासी गोल्डी पटेल बताया है। कछौना पतसेनी निवासी अशोक अग्रवाल जनपद हरदोई से भाजपा के विधान परिषद सदस्य हैं। उनका पुत्र संचित अग्रवाल राजनीतिक कार्यों में उनका सहयोग करते हैं, और कछौना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि हैं।

बुधवार की रात को संचित अग्रवाल के मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसमें ट्रू कॉलर में कॉल करने वाले का नाम गोल्डी बराड़ लिखकर आ रहा था। फोन करने वाले ने संचित से धमकी देते हुए कहा कि विधायक से बात कराने को कहा। 

पूरे मामले की जानकारी संचित ने कछौना पुलिस को दी। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृ़पेंद्र के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हुई। कछौना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम, प्रभारी निरीक्षक कछौना विनोद कुमार, उप निरीक्षक संगम लाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामखेलावन, कांस्टेबल कृष्ण वीर, कांस्टेबल राहुल थाना कछौना।

यह भी पढ़ें:-Delhi Bomb Threat: ई-मेल के जरिए DPS को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

ताजा समाचार

राजेश गौतम हत्याकांड का पर्दाफाश : चाट के 30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली
CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट जारी, 14 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100 पर्सेंटाइल
बहराइच: ठंड से बचाव के हो इंतजाम, अस्पताल में उपलब्ध रहे दवा, डीआईजी जेल ने जिला कारागार का किया निरीक्षण 
Prabhat Pandey की मौत का मामला : फॉरेंसिक जांच को भेजा कांग्रेस कार्यालय का डीवीआर
संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
Kanpur: सेवानिवृत्त रिजर्व बैंककर्मी की मौत; दबंगों की पिटाई से पेट की आंतें फट गईं थीं, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद