Bareilly: डॉक्टर से 13 लाख रुपये की ठगी, प्लाट बेचने के नाम पर लगा दिया चूना

Bareilly: डॉक्टर से 13 लाख रुपये की ठगी, प्लाट बेचने के नाम पर लगा दिया चूना

बरेली, अमृत विचार: सिविल लाइंस में एक प्लाट बेचने के नाम पर सुभाषनगर के डाॅक्टर से 13 लाख रुपये ठग लिए गए। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

करगैना निवासी डाॅ. दीपक गुप्ता के अनुसार 2022 में उनकी मुलाकात अनिल गुप्ता निवासी शांति विहार और उसके दोस्त योगेन्द्र कुमार निवासी चनेहटी थाना कैंट से हुई। आरोप है कि दोनों ने सिविल लाइंस में एक खाली प्लाट अपना बताकर बेचने की बात कही। इस पर उन्होंने 29 अप्रैल 2022 को योगेन्द्र के खाते में 2 लाख रुपए डाल दिए। उसके बाद 27 जून 2022 को 7 लाख रुपये फिर से खाते में डाल दिए। आरोप है कि दोनों ने उनसे 4 लाख रुपये नकद भी लिए।

जब उन्होंने प्लाट का बैनामा कराने के लिए कहा तो दोनों टालमटोल करने लगे। बाद में पता चला कि प्लाट उन दोनों का नहीं है। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सुभाषनगर पुलिस ने एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अनिल गुप्ता और योगेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दिल्ली तक फैला फैला ICL कंपनी का ठगी का जाल, अब होगी वसूली

ताजा समाचार

राजेश गौतम हत्याकांड का पर्दाफाश : चाट के 30 रुपये मांगने पर चाट विक्रेता को मारी थी गोली
CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट जारी, 14 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100 पर्सेंटाइल
बहराइच: ठंड से बचाव के हो इंतजाम, अस्पताल में उपलब्ध रहे दवा, डीआईजी जेल ने जिला कारागार का किया निरीक्षण 
Prabhat Pandey की मौत का मामला : फॉरेंसिक जांच को भेजा कांग्रेस कार्यालय का डीवीआर
संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
Kanpur: सेवानिवृत्त रिजर्व बैंककर्मी की मौत; दबंगों की पिटाई से पेट की आंतें फट गईं थीं, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद