Bareilly: 7 प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस, सील करने की चेतावनी 

Bareilly: 7 प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस, सील करने की चेतावनी 

बरेली, अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के सात अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से एक अस्पताल में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं मिला जबकि छह अस्पतालों में बेसमेंट में एनआईसीयू चलता पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने बेसमेंट से तुरंत एनआईसीयू शिफ्ट न करने पर अस्पताल सील करने की चेतावनी दी है।

झांसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए अग्निकांड के बाद शासन ने सभी सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों पर फायर सेफ्टी समेत सभी मानकों जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बरेली में अस्पतालों की जांच के लिए टीम गठित की गई थी जिसने पिछले 15 दिनों में शहर के करीब 30 अस्पतालों का निरीक्षण किया। इनमें सात अस्पतालों के बेसमेंट में चिकित्सीय गतिविधियां होती पाई गईं। इनमें से छह अस्पतालों ने सारे मानकों को अनदेखा कर एनआईसीयू तक बेसमेंट में स्थापित किए हुए थे। उनमें बच्चों नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में डॉ. रवि खन्ना के एनबीसीसी, डॉ. रुचि अतुल अस्पताल, श्रीसंत हॉस्पिटल, डॉ. अशोक मेंहदीरत्ता अस्पताल, बेग अस्पताल और क्यूटीज एंड किड्स अस्पताल को नोटिस जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि बेसमेंट में एनआईसीयू चलाना नियम विरुद्ध है। अस्पतालों को नोटिस जारी कर तय समय सीमा में एनआईसीयू को बेसमेंट से शिफ्ट करने की चेतावनी दी गई है। अगले निरीक्षण में बेसमेंट में एनआईसीयू पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।

 यह भी पढ़ें-Bareilly: दो चिकित्सा अधिकारियों को हटाने का निर्देश, जानें डीएम को क्यों करनी पड़ी कार्रवाई?

ताजा समाचार

Prabhat Pandey की मौत का मामला : फॉरेंसिक जांच को भेजा कांग्रेस कार्यालय का डीवीआर
संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
Kanpur: सेवानिवृत्त रिजर्व बैंककर्मी की मौत; दबंगों की पिटाई से पेट की आंतें फट गईं थीं, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
Lucknow accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा घायल
किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट ने 2025 सत्र के लिए नारियल की MSP बढ़ाई
Kanpur में चार चोर और कारोबारी गिरफ्तार: बंद मकानों से आभूषण चोरी करके सराफा कारोबारी को बेचते थे, पांचों आरोपी भेजे गए जेल