Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल

वीएच-2 के पास पुराने भवन को तोड़कर किया जाएगा निर्माण

Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में छात्रों के लिए एक नया हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह हॉस्टल संस्थान परिसर के वीएच-2 के पास बने पुराने भवन को गिराकर बनाया जाएगा। पुराने भवन में फिलहाल संस्थान के ही कुछ परिवार निवास कर रहे हैं। संस्थान की ओर से इन परिवारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

संस्थान परिसर में 15 हॉस्टल हैं। इनमें तीन हॉस्टल छात्राओं के लिए हैं। संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 9500 है। संस्थान की ओर से बताया गया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए नए हॉस्टल को बनाने का निर्णय लिया गया है। सबसे पहले हॉस्टल के निर्माण के स्थान पर बनी इमारत को पुरानी होने के चलते उसे गिराया जाएगा। इस इमारत में रहने वाले लोगों को सुविधा देने के साथ ही उन्हें इमारत से स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

इमारत में रहने वाले लोगों को उसे खाली कराए जाने के लिए समय दिया गया है। नए हॉस्टल में वाईफाई व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं होंगी। नई इमारत को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा जहां पर बिजली की खपत कम होने के साथ ही रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। हॉस्टल में सोलर पैनल के जरिए बिजली की मांग को पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अब ACP ने IIT छात्रा पर लगाया आरोप, बोले- पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर के साथ हो चुकी शादी, काेर्ट में मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन भी दाखिल किया...

ताजा समाचार

कासगंज: बौद्ध भिक्षुओं के समर्थन में आ रहे सपा छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष को रोका, 5 घंटे थाने में बैठाया
बहराइच: रेल पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, नाले में मिला शव
लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़छाड़, FIR
Kanpur: शताब्दी नगर में बहुमंजिला इमारतों के सीवर चोक, नालियों में भरा गंदा पानी, ट्रांसफार्मरों में जमे पेड़, रात में लोगों को निकलने में लगता है डर
भारतीय एथलेटिक्स 2024 : नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, लेकिन डोपिंग का साया भी मंडराता रहा