कन्नौज में खनन माफियाओं के ठिकाने पर टीम का छापा: एक जेसीबी, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर किया जब्त
On
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज में कोतवली क्षेत्र में ईदगाह के पास टीले पर खनन हो रहा था। खनन माफियाओं ने केवी लाइन के टावर की पूरी जड़ खोद डाली। लोगों ने खनन अधिकारियों को भी इस बारे में बताया। जिसका जवाब ठीक से नहीं मिला। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि बारिश होने से टावर कभी भी गिर सकता है। सूचना मिलते ही टीम ने छापेमारी करके एक जेसीबी, तीन डंपर व एक ट्रैक्टर मौके से पकड़ा। सबको 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: दो सर्राफा कारोबारियों पर छापेमारी, 50 लाख का सोना जब्त, आभूषणों में हॉलमार्क न होने पर की गई कार्रवाई