Lucknow News : युवती से दोस्ती कर ऐंठी लाखों की रकम, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
लखनऊ अमृत विचार : पीजीआई पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने व रुपये ऐंठने वाले आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली युवती ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अयोध्या निवासी अंकित पांडेय से एक वर्ष पूर्व टिंडर ऐप से दोस्ती हुई थी। अंकित ने खुद को चार्टेड अकाउंटेंट और अपने पिता ध्रुव कुमार को पूर्व विधायक बताते हुए उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखते हुए नज़दीकियां बढ़ाई।
इसके बाद उसने परिजनों की बीमारियों व अन्य जरुरतों के लिए युवती से लगभग 7 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। वहीं कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें एक युवती ने अंकित पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद युवती ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने अपने कमरे पर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती को होश आया और उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो युवक ने उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया की आरोपी अंकित को बीबीडी थाना क्षेत्र के सिल्वर लाइन अपार्टमेंट से गिरफ़्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Thagee ka khel : वन स्टॉप सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सीएचओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज