पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस के किया मुकदमा दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र पर मुकदमे को वापस लेने की धमकी देते हुए घर में घुसकर मारपीट करने व तमंचे की बट से लहूलुहान करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
महुआखेड़ा गंज के मोहल्ला गंज निवासी खलील अहमद सैफी ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर में बताया कि 13 दिसंबर की शाम वह घर के पास मोहल्ले के ही निवासी एक व्यक्ति के साथ काम के सिलसिले में बात कर रहा था। इस दौरान मोहल्ले के ही निवासी अरमान व रहीस आए। बताया कि दोनों ने पूर्व में चल रहे एक मुकदमे को वापस लेने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर सरिये से हमला कर दिया। इस दौरान वह जान बचाकर अपने घर में गया तो आरोपी भी घर में घुस आये और तमंचे से गोली मारने की धमकी देते हुए तमंचे की बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उसके पुत्रों व पड़ोसियों ने उसे बचाया। बाद में आरोपी पूर्व में चल रहे मुकदमे को वापस न लेने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।