जेपी नड्डा का जन्मदिन आज: पीएम मोदी ने दी बधाई, भाजपा में उनके उल्लेखनीय योगदान को सराहा

जेपी नड्डा का जन्मदिन आज: पीएम मोदी ने दी बधाई, भाजपा में उनके उल्लेखनीय योगदान को सराहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उनके 64वें जन्मदिन पर बधाई दी और पार्टी में उनके उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की। 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं नड्डा जी को कई वर्षों से जानता हूं और मैंने पार्टी में उनके उल्लेखनीय योगदान को करीब से देखा है। उन्होंने हर संगठनात्मक, विधायी और कार्यकारी जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाया है। वह एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं।’’

भाजपा के कई अन्य नेताओं ने राज्यसभा में सदन के नेता को शुभकामनाएं दीं। नड्डा 2020 से सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नड्डा की सादगी, विनम्रता और दृढ़ता असाधारण है। सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (नड्डा ने) पार्टी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नड्डा जी भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।’’  

यह भी पढ़ें:-Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

ताजा समाचार

राजनीति 'असंतुष्ट आत्माओं का सागर है', जहां हर व्यक्ति दुखी है... नितिन गडकरी
जो बाइडेन ने बेटे हंटर के गुनाह किए माफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ये तो 'न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात है' 
कानपुर में विकास भवन के पास खड़ी कार में लगी भीषण आग: ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मचा हड़कंप, यातायात ठहरा
Parliament Sessions: कांग्रेस, सपा समेत अन्य विपक्षी दलों का लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित
Parliament Sessions: अदाणी सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
बजाज शुगर मिल ने दिया किसानों को आश्वासन, 31 जनवरी तक हो जायेगा गन्ना मूल्य का भुगतान