Sambhal Violence : राहुल गांधी कल आएंगे संभल, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात...रोकेगा पुलिस प्रशासन
संभल डीएम ने गाजियाबाद,गोतमबुद्धनगर,बुलंदशहर व अमरोहा के एसपी को लिखा पत्र, कहा- राहुल गांधी को अपने जनपद की सीमा में ही रोकें
संभल। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही तमाम नेता यहां आने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संभल आकर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है। संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आगमन पर पाबंदी है। इसलिए प्रशासन ने राहुल गांधी को जनपद में प्रवेश न करने देने की तैयारी कर ली है।
राहुल गांधी के चार दिसंबर को संभल आने की बात पता चलते ही संभल का पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। राहुल गांधी को जनपद संभल की सीमा से बाहर ही रोक देने की रणनीति तय की गई। इसके तहत ही जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त के साथ ही बुलंदशहर व अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
जिलाधिकारी ने जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की घटना का हवाला देते हुए जनपद संभल में धारा 163 के प्रावधान लागू होने और बाहरी लोगों के 10 दिसम्बर तक जनपद में प्रवेश पर पाबंदी का हवाला देकर राहुल गांधी को संभल की तरफ न आने देने और अपने जनपद की सीमा में ही रोकने का अनुरोध किया है। ऐसे में देखना होगा कि राहुल गांधी कैसे संभल पहुंचते हैं?