संभल : तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मस्जिद का इमाम गिरफ्तार

संभल : तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मस्जिद का इमाम गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया। इमाम की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इमाम का चालान कर दिया।

संभल में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ सादर अनुज कुमार चौधरी ने 2 दिन पहले धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर साफ हिदायत दी थी कि किसी भी हालत में धार्मिक स्थल का लाउडस्पीकर तेज आवाज में नहीं बजाया जाएगा। कहा गया था कि कहीं तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का मामला सामने आया तो कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक करने के लिए जामा मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दोपहर को मस्जिदों में अजान शुरू हुई तो अनार वाली मस्जिद के लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनकर अधिकारियों ने संज्ञान लिया। पुलिस टीम मस्जिद पर पहुंची और लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने को लेकर एतराज जताया। पुलिस का कहना है कि कहने के बावजूद भी लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं की गई तो इमाम तहजीब निवासी मंडलाई को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस इमाम को लेकर कोतवाली आ गई तो उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए तमाम अधिवक्ता कोतवाली पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने इमाम को रिहा करने की मांग उठाई तो कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने साफ कह दिया हिदायत के बावजूद लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं की गई। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिवक्ताओं के साथ वार्ता के बाद पुलिस ने इस मामले में चालान कर इमाम को उप जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। इस मामले को लेकर मस्जिद के इमाम तहजीब का कहना है वह अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए नहीं गए थे। इसलिए उन्हें जानकारी नहीं थी कि बैठक में क्या तय किया गया और क्या निर्देश दिए गए हैं।