लखीमपुर खीरी: चौकी बेहजम प्रभारी हटाए गए, सिद्धार्थ को मिला चार्ज  

तीन इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र बदले, चार दरोगाओं को मिली तैनाती 

लखीमपुर खीरी: चौकी बेहजम प्रभारी हटाए गए, सिद्धार्थ को मिला चार्ज  

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना नीमगांव की पुलिस चौकी बेहजम से चौकी प्रभारी अजय कुमार को एसपी ने हटा दिया है। उनके स्थान पर सदर कोतवाली के एसआई सिद्धांत पवार को बेहजम चौकी भेजा है। इसके अलावा तीन अपराध निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए चार दरोगाओं को तैनाती दी गई है।

एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि कोतवाली तिकुनिया के अपराध निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा को थाना फरधान, निरीक्षक अपराध मोहम्मदी को थाना मितौली और मितौली में तैनात इंस्पेक्टर अपराध संतोष कुमार को इसी पद पर कोतवाली तिकुनिया भेजा गया है। बेहजम चौकी प्रभारी अजय कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर सदर कोतवाली में तैनात सिद्धांत पवार को बेहजम चौकी भेजा है। इसके अलावा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत एसआई दयानंद वर्मा व राजेंद्र प्रसाद को थाना पसगवां भेजा गया है। एसआई  अखिलेश कुमार मिश्र अब पलिया एयरपोर्ट चौकी के प्रभारी होंगे। एसआई राजेंद्र यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली चंदनचौकी भेजा है। 

कहीं साजिशकर्ताओं पर शिकंजा तो चौकी इंचार्ज के हटने की वजह नहीं 
बेहजम चौकी इंचार्ज को हटाए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल  बेहजम पुलिस चौकी के गांव बढ़रिया में एक हफ्ते में दो बार आंबेडकर पार्क में लगी मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था, जिसकी जांच चौकी इंचार्ज बेहजम अजय कुमार सिह कर रहे थे। जांच के बाद इस बात के पुख्ता साक्ष्य मिले थे कि अंबेडकर पार्क के निकट पड़ी सरकारी जमीन को कब्जाने और ग्राम प्रधान व उसके पक्ष को फंसाने के कारण सुनियोजित साजिश के तहत आंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था। बताते हैं कि तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने जांच रिपोर्ट भी एसओ के माध्यम से एसपी को भेजी थी। भाजपा के एक कद्दावर नेता का गांव में दोनों पक्षों में खासा दखल है। माना जा रहा है चौकी इंचार्ज के चलते अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सीडीओ का विकास भवन में छापा, 15 कर्मचारी अनुपस्थित