कानपुर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर आज बदला रहेगा यातायात: इन मार्गों पर रूट डायवर्जन
कानपुर, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के चलते बुधवार सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक फजलगंज से हैलट हॉस्पिटल समेत कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन किया गया है।
- फजलगंज की ओर से मरियमपुर होते हुए नरेंद्र मोहन सेतु की तरफ जाने वाले वाहन शनिदेव मंदिर (कबाड़ी मार्केट चौराहा) के आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहा से दाहिने गुमटी होते हुए या बायें नगर निगम ऑफिस होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- मनोज पान भंडार से कोई वाहन नहरिया रोड होकर जेके मंदिर (मुख्य गेट) की ओर नहीं जाएगा। कमला नगर गेट से वाहन जेके मंदिर (मुख्य गेट) की ओर नहीं जा सकेंगे।
- फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मेघदूत तिराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ जाना है, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जाकर बड़ा चौराहा, कारसेट चौराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
- माल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें नरेंद्र मोहन सेतु होकर मरियमपुर की ओर जाना है, वे हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए चलेंगे।
यहां वाहन पार्क करें
वीआईपी: बास्केट बाल ग्राउंड (पदमपत सिंहानिया स्कूल)
मीडिया एवं पुलिस, प्रशासन: स्टाफ क्वार्टर गेट नंबर 1 व 2
सामान्य पार्किंग: जेके मंदिर मुख्य गेट से नहरिया रोड के दोनों ओर
ये भी पढ़ें- कानपुर से लखनऊ, उन्नाव जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति: 726 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी-वीआईपी रोड पुल