संभल : प्रेम प्रसंग के चलते युवती को मारी गोली, फिर युवक ने भी कर ली आत्महत्या
कालेज से आ रही थी स्कूटी सवार बीएससी की छात्रा, हालत गंभीर

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में कालेज से घर आ रही स्कूटी सवार बीएससी की छात्रा को गोली मारने के बाद अमरोहा जनपद के रहने वाले युवक ने खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवती को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के पीछे युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हो जाने की बात कही जा रही है। एसपी तथा एएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
मुरादाबाद जिले में लोधीपुर के पास गांव पल्लूपुरा के एसएफ डिग्री कालेज में बीएससी फाइनल की छात्रा असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला निवासी प्रेमपाल की 18 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा शनिवार दोपहर को स्कूटी पर सवार होकर कालेज से घर आ रही थी। प्रतीक्षा स्कूटी लेकर जैसे ही गांव के निकट टांडा रतनपुर कलां मार्ग के पास स्थित सरकारी नलकूप के पास पहुंची तो अमरोहा जिले के गांव कढ़ापुर निवासी गौरव ने प्रतीक्षा को रोक लिया। यहां किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गौरव ने प्रतीक्षा को गोली मार दी। इसके बाद गौरव ने खुद को भी तमंचे से सिर में गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन तब तक गौरव की मौत हो चुकी थी जबकि प्रतीक्षा गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी थी। तमंचा भी वहीं पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेश कुमार व सीओ आलोक सिद्धू के साथ ही एएसपी श्रीश्चंद्र और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंच गये। प्रतीक्षा को इलाज के लिए गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया। गौरव के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर आ गए। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रेम प्रसंग के एंगल को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जाएगी।
ये भी पढे़ं: Sambhal Violence : संभल में तीसरे दिन भी चलाया गया सर्च आपरेशन, बरामद हुए विदेशी कारतूसों के खोखे