डबल डेकर बस पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ओवर लोडिंग के चलते हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली से गोंडा आ रही थी डबल डेकर बस, ओवर लोडिंग के चलते हुआ हादसा

करनैलगंज, अमृत विचार । लखनऊ-गोंडा मार्ग पर कटरा शहबाजपुर के पास ओवर लोड डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कालेज गोंडा रेफर किया गया है। 

दिल्ली से गोंडा जा रही मां बराही बस सर्विस की डबल डेकर बस शनिवार सुबह करीब 10 बजे करनैलगंज के कटरा शहबाजपुर के बाबू पुरवा के पास पलट गई। बस में करीब 100 यात्री और भारी मात्रा में सामान लदा हुआ था।

news post  (6)

ओवरलोडिंग और जर्जर बस हालत के चलते हादसा हुआ। चालक ने सड़क पर लटकते बिजली के तारों से बचने के लिए तेज गति में कट मारने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक मकान पर पलट गई।

घटना में बस यात्री समेत मकान में मौजूद प्रियंका सिंह घायल हो गईं, जबकि मकान का किचन और अन्य हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचस करनैलगंज पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल भवानी सिंह, शिवा और सीमा को गोंडा रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़े : Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे

 

संबंधित समाचार