योगी सरकार पर भड़कीं मायावती, कहा -दलितों और महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों पर हो सख्त एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में दलितों और उनके महापुरुषों की प्रतिमा तोड़ने और बदसुलूकी की घटनाएं हालही में बढ़ गयी हैं। इस घटना का लेकर बसपा सुप्रीमो ने चिंता जाहिर की हैं उन्होंने ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की हैं। 

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुएअपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर चिंता जाहिर की है। 

उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय है।” 

मायावती ने एक्स पर दो पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा, ‘सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए।'

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर तथा आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आंतरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, राज्य सरकार को असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर समाज में जातिवादी व सांप्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने से सख्ती से रोकना चाहिए।

ये भी पढ़े : यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा

 

 

 

 

संबंधित समाचार