IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत 180 पर ऑलआउट

एडिलेड। अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत को 180 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। मेजबान टीम अब भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है जिन्हें जसप्रीत बुमराह (13 रन पर एक विकेट) ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
Nathan McSweeney and Marnus Labuschagne held fort for Australia, slashing almost half the deficit in the final session 👏 #WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/fq7nnvPgWw pic.twitter.com/69vexV17Tx
— ICC (@ICC) December 6, 2024
स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं। स्टार्क (48 रन पर छह विकेट) ने इससे पहले गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम सिर्फ 44.1 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। उन्हें कप्तान पैट कमिंस (41 रन पर दो विकेट) और स्कॉट बोलैंड (54 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम नितीश कुमार रेड्डी (54 गेंद में 42 रन, तीन छक्के, तीन चौके) की आक्रामक पारी की बदौलत 150 रन के आंकड़े को पार कर पाई। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (37) और शुभमन गिल (31) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा और मैकस्वीनी की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को झटका नहीं लगने दिया और 22 रन जोड़े। मैकस्वीनी सातवें ओवर में भाग्यशाली रहे जब तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर उनका कैच छूट गया। बुमराह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर जा रही थी लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत बीच में कूद गए और गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई। बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई। मैकस्वीनी और लाबुशेन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिसमें मैकस्वीनी के नितीश पर जड़े लगातार दो चौके भी शामिल रहे।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान दो बार ‘लाइट टावर’ की बत्ती गुल हुई लेकिन इसके कारण अधिक विलंब नहीं हुआ। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 82 रन पर चार विकेट हासिल करने के बाद दूसरे सत्र में 98 रन पर छह विकेट चटकाकर मेहमान टीम की पारी का अंत किया। दूसरे सत्र के अपने दूसरे ही ओवर में बोलैंड ने अंदर आती गेंद पर रोहित (23 गेंद में तीन रन) को पगबाधा किया जो छह साल के बाद मध्यक्रम में खेल रहे थे। पंत (35 गेंद में 21 रन) ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन कमिंस की बाउंसर पर लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया।
पर्थ में पदार्पण टेस्ट में प्रभावित करने वाले रेड्डी ने रविचंद्रन अश्विन (22 गेंद में 22 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। स्टार्क ने अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर अश्विन को पगबाधा किया और फिर इसी ओवर में हर्षित राणा (00) को बोल्ड किया। दूसरे छोर पर विकेट गिरते देख रेड्डी ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने स्टार्क पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से जबकि बोलैंड पर रिवर्स स्कूप करके स्लिप के ऊपर से छक्का जड़ा और टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। चार गेंद बाद रेड्डी ने बोलैंड की गेंद को पुल करके एक और छक्का जड़ा। कमिंस ने बुमराह (00) को ख्वाजा के हाथों कैच कराके भारत को नौवां झटका दिया जिसके बाद रेड्डी भी स्टार्क की गेंद को हवा में लहराकर ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ। स्टार्क ने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाए।
भारत एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल और विराट कोहली (आठ गेंद पर सात रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। राहुल और गिल ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। भारत के लिए स्थिति तब और खराब हो गई जब बोलैंड ने लय हासिल कर चुके गिल को पगबाधा करके भारत को चौथा झटका दिया। भारत ने 12 रन पर तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 69 रन से चार विकेट पर 81 रन हो गया। भारत ने अच्छी घास वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया जो स्टार्क की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए।
अंगूठे की चोट से उबरने के बाद एकादश में वापसी कर रहे गिल ने शुरू से ही पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की जबकि राहुल ने 21वीं गेंद पर खाता खोला। गिल के बल्ले से निकले पांच में से चार चौके स्टार्क की गेंद पर आए जिन्होंने कई बार थोड़ी ज्यादा फुल या शॉर्ट गेंद फेंकी। दूसरे छोर पर मौजूद राहुल बिना रन बनाए ही लौट जाते अगर बोलैंड अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर ओवरस्टेप नहीं करते। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ख्वाजा ने स्लिप में राहुल को दूसरा जीवनदान दिया। खाता खोलने के बाद राहुल ने आक्रामक होकर खेला और बोलैंड की गेंद पर कुछ अच्छे शॉट लगाए।
मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 180 पर समेटा
मिचेल स्टार्क (छह विकेट) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। चायकाल के बाद 82 के स्कोर में महज पांच रन के इजाफा कर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (तीन) का विकेट गवां दिया। उन्हें बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (21) को आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और आर अश्विन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन मिचेल स्टार्क ने अश्विन (22) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह दोनों ही शून्य पर आउट हुये। भारत का आखिरी विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा। उन्होंने 54 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली।
Nitish Kumar Reddy top-scores with 42 as #TeamIndia post 180 in the 1st innings.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Final Session of the day coming up.
Live ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/HEz8YiRHc0
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये थे।
भारत के चार विकेट पर 82 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में चाय तक चार विकेट पर 82 रन बनाए। चाय के समय कप्तान रोहित शर्मा एक जबकि ऋषभ पंत चार रन बनाकर खेल रहे थे। लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए।
That's the end of the first session on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 82/4
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Scorecard - https://t.co/upjirQCmiV… #AUSvIND pic.twitter.com/5iFuEFHpAJ
भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन बदलाव किए जिसमें रोहित, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की एकादश में वापसी हुई। इन्होंने देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह ली। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया। भारत पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
मैं चुनौती के लिए तैयार हूं-रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं जो अलग है, लेकिन मैं चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं यहां दो सप्ताह से हूं। अब खेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, पर्थ में लड़कों ने जो किया वह शानदार था। यह एक लंबी श्रृंखला है, हम कोशिश करेंगे कि ज्यादातर चीजें सही हों। तेज गेंदबाज (ब्रेक से) खुश हैं। हम वहीं से आगे बढ़ना चाहते हैं, जहां हमने छोड़ा था। भारतीय कप्तान ने कहा, पिच अच्छी लग रही है, फिलहाल थोड़ी सूखी लग रही है, साथ ही काफी घास भी है। इसमें हर किसी के लिए कुछ ना कुछ होगा।
भारत एकादश:- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया एकादश:- उस्मान ख्वाजा, नेथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढे़ं : मुझे नहीं लगता कि 2020 की एडीलेड की हार का गुलाबी गेंद के टेस्ट पर असर होगा : रवि शास्त्री