आबरू लूटने की कोशिश पर प्रेमिका ने घोंट दिया प्रेमी का गला, पति सहित हुई गिरफ्तार, जानिए मर्डर मिस्ट्री
अमृत विचार, हरदोई: प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की जड़ तलाश रही पुलिस को चौकाने वाले तथ्य मिले हैं। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि युवक की प्रेमिका ने ही साड़ी से गला घोंटकर हत्या की थी। लेकिन इसके पीछे जो वजह पुलिस को पता चली वो हैरान करने वाली है। पुलिस के मुताबिक युवक ने प्रेमिका की आबरू लूटने की कोशिश की थी। विरोध में प्रेमिका ने उसे मार डाला और शव को पति के साथ मिलकर शव को खाली पड़े मकान में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पचदेवरा थाने के अनंगपुर निवासी अजय पुत्र रामनरेश का खून से लथपथ शव गांव के प्रेमपाल के बंद पड़े घर के बरामदे 28 नवंबर को मिला था। उसी गांव के राकेश सिंह की पत्नी उधर अपनी बकरी को ढूंढते-ढूंढते पहुंची तो शव देखकर उसने शोर मचाया। इसपर पुलिस को सूचना दी गई। अजय के सिर से खून बह रहा था और उसकी आंख और गले में भी चोंट थी। पुलिस ने आशंका जताई कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार करके वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस सुराग लगा रही थी। इसी दौरान कुछ कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने चौकाने वाला खुलासा किया।
खिलाया, पिलाया, घर में सुलाया, रात में करने लगा जबरदस्ती
एसपी नीरज जादौन के मुताबिक अजय बुधवार की रात अपनी प्रेमिका सीमा के घर पहुंचा। सीमा ने उसे खाना खिलाया और घर में सुलाया। सीमा ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसका पति कमलेश घर में नहीं था। देर रात अजय उठा और उसके पास आया। उसने शारीरिक संबंध बनाने को कहा। इंकार करने पर जबरदस्ती करने लगा। इसपर सीमा आपे से बाहर हो गई और साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर अजय की हत्या कर दी। इस दौरान उसने चाकू से भी अजय पर कई वार किए। उसकी मौत के थोड़ी देर बाद उसका पति कमशेल घर आ गया। सीमा ने पति को सारी बात बताई। इसके बाद सीमा और कमलेश ने मिलकर अजय के शव को पास के बंद पड़े प्रेमपाल के मकान में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: 'संसद में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दे केंद्र सरकार', मायावती ने की मांग