प्रियंका गांधी का आरोप- वायनाड के लोगों को केंद्र से नहीं मिला वित्तीय सहयोग
On
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड को केंद्र सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वायनाड को लेकर क्या कार्य योजना है। वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने वायनाड के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की है, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अतिरिक्त धन की बात नहीं है। वायनाड के लोगों को केंद्र से वित्तीय सहायता ही नहीं मिली है। उन्हें बहुत कम सहयोग मिला है।’’ उनका कहना था, ‘‘मैं यह भी जानना चाहती हूं कि सरकार की वायनाड के लिए क्या कार्य योजना है।’’