Sultanpur News : पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
सुलतानपुर, अमृत विचारः राजस्व महकमें में रिश्वतखोरी एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है। सोमवार को घूसखोरी का ताजा मामला जयसिंहपुर तहसील से सामने आया है। यहां पर एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम जयसिंहपुर के पेशकार को रंगे हाथ पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है। टीम उन्हें गोसाईगंज थाने लाकर पूछताछ में जुटी है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना निवासी समरजीत एसडीएम जयसिंहपुर के पेशकार है। किसी भू स्वामी से जमीन पर स्थगन आदेश पारित कराने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांग रहे थे। भू स्वामी ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन अयोध्या से की थी। शिकायत पर सोमवार को तहसील जयसिंहपुर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने भू स्वामी को पैसे देने के लिए पेशकार को एसडीएम कोर्ट से बाहर बुलवाया। जैसे ही पेशकार समरजीत ने भू स्वामी से पैसा लिया वैसे ही बगल खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया। वाहन में बैठा उसे गोसाईगंज थाने ले आई, जहां उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
वहीं, रिश्वत के मामले में पेशकार समरजीत का कहना है कि उसे जबरदस्ती पैसा दिया जा रहा था। बताते चलें कि 13 नवंबर 2022 को एसडीएम जयसिंहपुर के पेशकार रहे संजीव कुमार दूबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तहसीलदार के पेशकार रहे समरजीत को एसडीएम का पेशकार बनाया गया था। एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा ने बताया कि रीडर को पांच हजार रुपए के रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम गोसाईगंज थाने ले गई है। एफआईआर की कॉपी मिलते ही उन्हें निलंबित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence: आज संभल जाएंगे अजय राय, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात