IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हासन। कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (26) मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम को हुई। 

उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं। 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे। ऐसा तब नहीं होना चाहिए था जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’  

यह भी पढ़ें:-Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

ताजा समाचार

वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' ने जीते छह फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड, निर्देशक शिव रवैल बोले- गर्व की बात
Kanpur: स्मार्ट सिटी को दाग लगा रही शास्त्री चौक-सचान चौराहा की सड़क; जगह-जगह पर गड्ढे, बीच-बीच में सड़क हो जाती है लापता
शाहजहांपुर: संभल की घटना के मद्देनजर कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिस ने किया नजरबंद
IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण हैं, चेतेश्वर पुजारा ने की तारीफ
शाहजहांपुर: भैस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार
मुरादाबाद : चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चोर