बदायूं: दर्दनाक...चारपाई के पायों में छेद करते समय मशीन में आया करंट, युवक की मौत

इस्लामनगर कस्बा के मोती मस्जिद निवासी आमिर को चारपाई के पायों में छेद करते समय लगा करंट

बदायूं: दर्दनाक...चारपाई के पायों में छेद करते समय मशीन में आया करंट, युवक की मौत

इस्लामनगर, अमृत विचार। चारपाई के पायों में छेद कर रहे कार पेंटर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर कस्बा के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने युवक को रेफर कर दिया। परिजन युवक को चंदौसी ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। शव कस्बा लाया गया। कस्बा के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

थाना इस्लामनगर क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला मोती मस्जिद निवासी आमिर (22) पुत्र तनवीर खान रविवार दोपहर लगभग तीन बजे बिजली से चलने वाली मशीन से अपने घर पर ही चारपाई के पायों में छेद कर रहे थे। अचानक मशीन में करंट दौड़ गया। आमिर को करंट लग गया। वह जमीन पर गिर गए। कमरे के बाहर बरामदे में मौजूद तनवीर खान को उनके गिरने की आवाज आई तो वह कमरे में पहुंचे। आमिर को जमीन पर देखकर उनकी चीख निकल गई। परिजन आमिर को कस्बा इस्लामनगर के निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन युवक को चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आमिर अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। युवक की तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है। आमिर मशीन चलाकर परिवार के पालन पोषण में सहयोग करता था। सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।