लखीमपुर खीरी : मॉक ड्रिल में पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास, एसपी ने किया निरीक्षण
आंसू गैस और एंटी राइट गन चलाने की प्रैक्टिस की, एसपी ने बताए दंगा से निपटने के उपाय
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद़्देनजन पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में पुलिस लाइंस में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें दंगा नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। परेड में पुलिस लाइंस का पुलिस बल और विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात एसपी ने परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने और नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी ने क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन के लिए निर्देश दिए गए। गार्द कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। मॉक बलवा ड्रिल में एंटी राइट गन, अश्रु गैस गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कर पुलिस बल द्वारा अभ्यास किया गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा बलवाईयों एवं दंगाइयों पर नियंत्रण मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।