बदायूं : पुलिस रही अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से की गई निगरानी
एसएसपी ने नवादा क्षेत्र में किया रूट मार्च, गलियों में जाकर शांति व्यवस्था बनाने का किया आह्वान
बदायूं, अमृत विचार। सीमावर्ती जिला संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बदायूं की पुलिस भी अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। एसएसपी खुद नजर बनाए हुए हैं। जुमा की नमाज पर भी पुलिस अलर्ट रही। एसएसपी ने भ्रमण किया। ड्रोन से छतों की निगरानी की गई। तैनात किए गए पुलिसकर्मियों से सतर्क रहने को निर्देशित किया गया।
पिछले दिनों एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक की थी। जिसमें सभी सीओ और थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्व और खुराफातियों पर नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को जिले की पुलिस ने क्षेत्र में गश्त की। मस्जिद और दरगाह के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। मिश्रित आबादी और संवेदनशील जगहों पर गश्त की। ड्रोन से छतों की स्थिति देखी कि कहीं ईंट या पत्थर का ढेर तो नहीं लगा है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने नवादा क्षेत्र में रूट मार्च किया। वह गलियों से होकर भी गुजरे। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। शहर की जामा मस्जिद पर पुलिस बल तैनात रहा। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव कोतवाली में मौजूद रहकर मॉनीटरिंग करते रहे। जुमा की नमाज शांतिपूर्वक हो गई।
सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने की पैदल गश्त, ड्रोन से की गई निगरानी
ओरछी। सीओ बिसौली अजय कुमार सिंह और फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा व पुलिस के साथ संभल के सीमावर्ती ओरछी चौराहे और कस्बा सहहित आसफपुर, मुड़िया धुरेकी, ओरछी, पिपरिया आदि में पैदल गश्त की। ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की गई। क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी की। सभी लोगों ने शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल साइट्स पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट न डाले वर्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक हरपाल सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, अवनीश शर्मा, शिशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चार घायल