यूपी के 3 अधीक्षकों समेत उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की हुई पासिंग आउट परेड

दीक्षान्त समारोह में बोले महानिदेशक कारागार-  नए अफसरों से और मजबूत होगी जेल सुरक्षा 

यूपी के 3 अधीक्षकों समेत उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की हुई पासिंग आउट परेड

लखनऊ, अमृत विचार। नए जेल अफसर नवीन ऊर्जा और उत्साह के साथ जेलों की सुरक्षा व अनुशासन व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। यह बात शुक्रवार को लखनऊ स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 118 वें दीक्षान्त समारोह में पुलिस महानिदेशक कारागार पीवी रामा शास्त्री ने कही।

8 महीने के प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को संस्थान में उत्तर प्रदेश के 3 जेल अधीक्षकों और उत्तराखण्ड के 17 डिप्टी जेलर की पासिंग आउट परेड (पीओपी) हुई। जेल अधीक्षक प्रीती यादव ने परेड को कमाण्ड किया और बेस्ट कैडेट का खिताब भी हासिल किया, जेल अधीक्षक कुलदीप कुमार द्वितीय कमाण्डर और जेल अधीक्षक, मुकेश कुमार तृतीय कमाण्डर रहे। पीओपी के बाद संस्थान के निदेशक और डीआईजी आरएन पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षु अफसरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर एआईजी धमेन्द्र सिंह, डीआईजी हेमंत कुटियाल, डीआईजी सुभाष चन्द्र शाक्य, वरिष्ठ अधीक्षक, शशिकान्त सिंह एवं एफसी, आबिद अली समेत प्रशिक्षण संस्थान के सभी अधिकारी / कर्मचारी तथा प्रशिक्षु अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  मिर्जापुर में बेटियों के साथ ये कैसा मजाक, विवाह संपन्न होने से पहले चल दिये अधिकारी और नेता