Kanpur: महिला मित्र के साथ होटल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur: महिला मित्र के साथ होटल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र के एमएस पैलेस होटल में बुधवार सुबह महिला मित्र के साथ गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान होटल में एक बार फिर से घटना होने पर लोगों की भीड़ होटल के बाहर लग गई। पुलिस ने महिला मित्र से पूछताछ करके दोनों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। 
  
काकादेव के गीता नगर निवासी 47 वर्षीय कमलेंद्र त्रिपाठी बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपनी महिला मित्र के साथ हरबंश मोहाल स्थित एमएस पैलेस होटल पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर 8 बुक किया था। कुछ ही देर बाद शशि होटल के रिसेप्शन पर पहुंची। जहां उसने होटल मैनेजर से कमलेंद्र का पैर फिसलने से गिरने की बात कहकर निकल गई। इसके बाद होटल कर्मचारी कमलेंद्र को लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कमलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। 

होटल मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान आईडी के जरिए करने के साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि कमलेंद्र की पत्नी अपने एक बेटी के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद से वापस नहीं लौटी। उसके बाद से कमलेंद्र अकेले ही रह रहा था। पुलिस महिला मित्र से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम को होटल के कमरा में तलाशी के दौरान शराब की आधी बोतल मिली। इसके अलावा सिगरेट के कुछ टुकड़े और खाली गिलास भी मिले हैं। 

जिसे टीम ने साक्ष्य के तौर पर अपने एकत्र किया। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर का कहना था कि होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। परिजनों को सूचना कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नरेट में स्थित सभी होटल मालिकों को नोटिस जारी कर बताया जाएगा कि आईडी चेक करने के बाद ही किसी को होटल में कमरा दें।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल पर FIR: तीनों पर है ये गंभीर आरोप...